Tag Archives: Khusia Sanstha

खुशियां संस्था की पहल से निर्धनों को मिल रहा लाभ

खुशियां पीपुल इन सर्च ऑफ हैप्पीनेस संस्था द्वारा चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में एक बार फिर से ओल्ड क्लाॅथ डोनेशन कैंप लगाया गया, जिसमें भारी मात्रा में लोगों को नए व पुराने गर्म कपड़े दान किये गए।।

संस्था सचिव ऋषभ मिश्रा ने बताया कि संस्था पिछले 3 महीनों से निरंतर गर्म कपड़े दान करने का कार्य कर रही है जिससे जरूरतमंद लोगो को बहुत सहारा मिल रहा है, साथ ही उन्होंने बताया कि दान करते समय किसी तरह की फोटोग्राफी संस्था द्वारा नही की जाती जिससे दान लेने वाले व्यक्ति के मन मे कोई हीन भावना ना आये।

कार्यक्रम मे पूर्व सभासद सीमा रानी, संस्था सचिव ऋषभ मिश्रा, नीरजा गोयल, नुपूर गोयल, हरिचरण सिंह, अभिषेक शर्मा, डॉ देवेंद्र आहूजा, तारा शाह, बलराम शाह, गीता रानी मित्तल, अंशुल गोयल, तृप्ता आदि उपस्थित रहे।