विशेष बच्चों में खेल के प्रति रूचि जगाने और बढ़ावा देने के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत का आज शुभारंभ किया गया। इसका उद्धाटन इंदिरा नगर में श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज और वरूण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि स्पेशल बच्चों के खेलों को बढ़ावा देने के लिए किए जाने वाले क्रियाकलापों में स्पेशल ओलंपिक भारत का महत्वपूर्ण योगदान है। इससे विशेष बच्चों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें एक अलग पहचान मिलती है।
स्पेशल ओलंपिक भारत के एरिया डायरेक्टर उत्तराखंड दिवाकर भानु प्रताप सिंह रावत ने कहा कि पहली बार उत्तराखंड को स्पेशल ओलंपिक भारत के द्वारा अलग राज्य के रूप में पहचान मिली है। पहले उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश में ही रखा जाता था जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ियों की अपेक्षा होना स्वाभाविक था लेकिन अब उत्तराखंड पहली बार अलग राज्य की हैसियत से स्पेशल ओलंपिक भारत में अलग राज्य के रूप में प्रतिभाग करेगा। जिससे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अधिक से अधिक मौके मिलेंगे।
स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के स्पोर्ट्स डायरेक्टर जगदीश चौहान ने कहा कि हम स्पेशल बच्चों को स्केटिंग वॉलीबॉल, नेट बॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट आदि खेलों के लिए तैयार कर रहे हैं और अलग राज्य के रूप में पहचान मिलने पर उत्तराखंड के विशेष खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलेंगे।
इस मौके पर पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, शशि राणा, भास्कर, मनमोहन अस्वाल, विजया, राजेश भट्ट, कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस सुधीर राय, रंजन अंथवाल, संजय चौहान, अंकुर अग्रवाल, विमल आदि उपस्थित थे।