Tag Archives: Jankalyan Navchetna Vikas Samiti

16 मार्च को ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं का होगा सम्मान, जनकल्याण नवचेतना विकास समिति ने लिया निर्णय

गुमानीवाला जनकल्याण नव चेतना विकास समिति की पंचायत भवन में बैठक का आयोजन हुआ। समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी एवं संयोजन समिति संरक्षक टीके भट्ट ने बैठक की अध्यक्षता की।
संरक्षक टीके भट्ट ने बताया कि विकास समिति ग्रामीण क्षेत्रों की उन प्रतिभाओं का सम्मान करेगी। जिन्होंने शिक्षा, साहित्य, समाज, पर्यावरण, स्वच्छता, लोक परम्परा , अपनी संस्कृति अपनी पहचान एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में अपने क्रियाकलापों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया है।
बैठक में समिति अध्यक्ष किशन सिंह नेगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 16 मार्च को आडवाणी धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संपूर्ण ग्राम प्रतिनिधि एवं गणमान्य विभूतियां उपस्थित रहेंगे।
समिति के सचिव सत्यपाल राणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नव चेतना विकास समिति ग्रामीण क्षेत्रों के उन्नयन में विशेष योगदान देगी जिसमें गांव की स्वच्छता एवं सांस्कृतिक धरोहरों को बचाने के लिए कार्य किया जाएगा।
समिति के सदस्य डा. सुनील थपलियाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति द्वारा एक बेहतरीन निर्णय लिया गया है। जो अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं का सम्मान एवं भाईचारे सौहार्द के प्रतीक होली मिलन समारोह का आयोजन का निर्णय लिया।
समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नव चेतना विकास समिति एक नए संदेश के रूप में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागृत करेगी साथ ही अनेक ऐसी आवश्यकता पूरक कार्य किए जाएंगे जिसकी वर्तमान समय में ग्रामीण क्षेत्रमें नितांत आवश्यकता है।
डा सुनील दत्त थपलियाल ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया की समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली प्रतिभाओं में स्वावलंबन के क्षेत्र में संगीता राणा, अपनी संस्कृति अपनी पहचान के क्षेत्र में कुसुम जोशी, समाज में बेहतरीन सेवा के लिए नीरजा गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी सत्य प्रसाद ममगाई, साहित्य के क्षेत्र में नरेंद्र रयाल, सेवा एवं सहयोग के क्षेत्र में आसाराम व्यास, सुरेंद्र भंडारी, शिक्षा में विशेष योगदान के लिए नारायण दत्त थपलियाल, योगेश्वर सेमवाल, महिलाओं के उत्थान के क्षेत्र में हेमलता बहन को सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर मानवेंद्र कंडारी, सत्यपाल राणा, विजय सिंह भंडारी, मदन सिंह धनोला, कुशाल मणि पंत, किशोरी पैन्यूली, संजय पोखरियाल, रवि शर्मा, सुनीता खंडूरी, प्रभा थपलियाल, पुष्पा मित्तल, दिनेश चंद्र धौंडियाल, संदीप कुरियाल, इंद्रमणि जोशी, वरदान कंडियाल, वीरेंद्र गुसाईं, बचन सिंह भंडारी, विजय भट्ट, रवि पोरवाल, सौरभ सिंह सजवान आदि उपस्थित थे।

विभिन्न सामाजिक विषयों को लेकर जनकल्याण नवचेतना विकास समिति की हुई बैठक

जनकल्याण नवचेतना विकास समिति गुमानीवाला के द्वारा पंचायत भवन मे समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी एवं संरक्षक श्री पीके भट्ट के द्वारा की गई। बैठक में समिति के द्वारा पूर्व में … अधिक पढ़े …