भारतीय संविधान के शिल्पी व भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
ने कहा कि बाबा साहेब एक युग दुष्टा थे। जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन ऐसे समतामूलक समाज की स्थापना को समर्पित किया। जिसका लक्ष्य देश की उन्नति, सर्वजन कल्याण हो। कहा कि बाबा साहेब शोषितो और वंचितों के अधिकारों की मुखर आवाज़ थे। उन्होंने देश को ऐसा संविधान भेंट किया। जो आज भी हमारा सर्वश्रेष्ठ मार्ग दर्शक है। उनका जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा।
उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्ववान किया कि वे बाबा साहेब के आदर्शों का अनुसरण कर समानता और समरसता पर आधारित शोषण मुक्त समाज बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें।
इस मौके पर पूर्व दायित्व धारी संदीप गुप्ता, अमर खत्री, अम्बर गुरु, अमन कुकरेती, जगावार सिंह, मधुसूदन अग्रवाल, शिव भट्ट, खुमेंद्र आदि मौजूद रहे।