Tag Archives: Incident near Bramhapuri

बिजली के पोल से मैक्सजीप टकराई

ऋषिकेश।
ब्रह्मपुरी के पास मोड काटते समय मैक्स जीप संख्या यूके07-9609 अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। गनीमत रही कि पोल से टकराने पर सवारियों की जान बच गई। यदि जरा सी चूक हो जाती तो जीप सीधे 200 मीटर नीचे गंगा में गिर सकती थी। जीप में दस यात्री सवार थे। जिन्हें ब्रह्मपुरी में ही प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एसओ मुनिकीरेती रवि कुमार सैनी ने बताया कि जीप अनियंत्रित होते देख चालक ने पोल से टकरा दी। जिससे सवारियों की जान बच गई। जरा सी चूक हो जाती तो जीप गंगा में गिर जाती। यात्रियों को मामूली चोटें आई है।