मुनिकीरेती ऋषिकेश शहर की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था आवाज के द्वारा 20 वर्षों से हिंदी साहित्य के लिए बेहतरीन सेवा प्रदान जा रही है जो समय समय पर नए-नए साहित्यकारों रचनाकारों को मंच प्रदान करती है तथा लेखकों की बेहतरीन साहित्य सृजन की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करती हैं।
संस्था के अध्यक्ष अशोक क्रेजी शर्मा ने कहा कि हिंदी साहित्य के लिए समर्पित संस्था आवाज के दो दशकों के इतिहास पर दृष्टिपात करें तो देखने को मिलता है कि आवाज ने अनेक साहित्यिक संकल तैयार किए है जो पाठकों की खास पसंद बने है। संस्था द्वारा शहर के विद्यालयों में छात्र छात्राआँ के लिए साहित्यिक कार्यशालाएं आयोजित कर बाल साहित्य कारों के सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
संस्था के सदस्य एवं आवाज द्वारा साहित्यिक लाइव प्रसारण के संयोजक डॉ सुनील दत्त थपलियाल ने बताया कि संस्था ने वैश्विक महामारी कोरॉन्ना संकट के समय से ही आवाज पेज के माध्यम से साहित्य, संस्कृति, एवं संवाद की त्रिवेणी को तकनीकी के माध्यम से प्रसारित किया है जो अप्रैल 2020 से अनवरत रूप से अभी तक प्रसारित किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के साहित्यकारों एवं उत्तराखंड के संस्कृति प्रेमियों कलाकारों तथा संपूर्ण भारतवर्ष के संवाद के भगीरथ को जोड़ने का प्रयास किया गया है।
इस प्रसारण के माध्यम से विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों साहित्यिक संस्थाओं के साहित्यकारों एवं संपूर्ण भारतवर्ष के साहित्य के लिए समर्पित होने वाले संस्थाओं के मुख्य लोगों को काव्य प्रसारण के लिए जोड़ा गया जिसका बेहतरीन परिणाम मिला है
संस्कृति में उत्तराखंड के जाने-माने गायक कारों को एवं गीत कारों को जोड़ा गया है जिसमें गढ़ रतन नरेंद्र सिंह नेगी मीना राणा प्रीतम भरतवाण रेखा धस्माना पूनम शास्त्री पूनम धौंडियाल मनोरमा धौंडियाल एवं अन्य सुदूरवर्ती कंदराओं में जो अपनी प्रतिभा को आगे नहीं बढ़ा सके उन लोगों को भी इस प्रसारण के माध्यम से उनकी प्रतिभा को लोगों के बीच लाने की कोशिश की गई,
अनेक समसामयिक विषय पर संवाद किए गए जिसमें उत्तराखंड राज्य की आर्थिक स्थिति कोरोना संकट के समय विभिन्न प्रदेशों से आने वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर नई शिक्षा नीति पर्यावरण स्वच्छता एवं विशेषकर कोरोना महामारी से कैसे बचाव किया जा सके विभिन्न चिकित्सा सेवा में लगे डॉक्टर एवं कर्मचारियों को संवाद से जोड़ा गया जिससे लोगों में जन जागृति फैल सके ।विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नरेंद्र रयाल ने कहा कि संपूर्ण विश्व में तीसरे संख्या पर बोली जानी वाली हिंदी भाषा संपूर्ण विश्व में प्रसारित हुई है आने वाले समय में यह अपना विशाल रूप प्राप्त करेगी
संस्था के उपाध्यक्ष आचार्य रामकृष्ण पोखरियाल एवं प्रमोद उनियाल ने बताया कि संस्था निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है विषम से विषम परिस्थितियों में साहित्य का सृजन कर रही है नए साहित्यकारों को मंच प्रदान कर रही है और आने वाले समय में निश्चित रूप से आवाज साहित्यिक संस्था संपूर्ण भारत वर्ष में अपना नाम रोशन करेगी
आज विश्व हिंदी दिवस पर यही संकल्प लेते हैं कि हिंदी संपूर्ण विश्व में अपना गौरव हासिल करेगी यदि सभी निष्ठा से यह कार्य करेंगे ।