दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता शुरू
ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज के खेल मैदान में हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उद्घाटन मैच डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून और बिड़ला कैंपस चौरास (बीसीसी) श्रीनगर के बीच खेला गया। इसमें बीसीसी श्रीनगर ने डीएवी कॉलेज देहरादून को 21-6 से हराया। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर और आरएमपी कॉलेज नारसन के मध्य खेला गया। इसमें नरेंद्रनगर ने नारसन को 8-7 से मात दी।
सेमीफाइनल में ऑटोनॉमस कॉलेज ऋषिकेश और बीसीसी श्रीनगर के बीच कड़ा मुकाबले हुआ। ऑटोनॉमस कॉलेज ने 20-1 से बीसीसी श्रीनगर को हराकर फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता में सात महाविद्यालयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शनिवार को फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस मौके पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी, क्रीड़ा सचिव पूनम रावत, डॉ. वीपी अग्रवाल, डॉ. बीसी गोस्वामी, डॉ. राजेश नौटियाल, डॉ. मुक्तिनाथ यादव, डॉ. एनके शर्मा, सुरेन्द्र गौनियाल, डॉ. गिरीश डंगवाल, डॉ. वीके गुप्ता आदि मौजूद रहे।