लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर वन विभाग के सहयोग से औषधीय व फलदार पौधे रोपे।
दून रोड स्थित वन बीट में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने बताया कि क्लब हर वर्ष हरेला पर्व के उपलक्ष में पौधारोपण करता रहा है इस वर्ष भी क्लब ने वन विभाग के साथ संयुक्त रुप से वन बीट में औषधीय एवं फलदार पोधों को रोपित किया।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष देश में लाखों की संख्या में किसी ना किसी वजह से पेड़ काटे जाते हैं किंतु उस अनुपात में वृक्ष लगाए नहीं जाते क्लब सावन के माह में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का प्रयास करता है जिससे कि पेड़ों का अनुपात बढ़ाने में अपना भी गिलहरी रूपी योगदान रहे, औषधीय फलदार वृक्ष रोकने का मूल उद्देश्य आयुर्वेद में औषधीय वृक्षों का उपयोग, फलदार वृक्ष जंगली जानवरों को भोजन के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।
इस अवसर पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव मोहित गनेड़ीवाला, कोषाध्यक्ष घनश्याम ढंग, महेश किंगर, कार्यक्रम संयोजक विकी पनेसर, अमित सूरी, दिनेश अरोड़ा, कृष्णा कालरा, शिवम अग्रवाल, वन दरोगा धनी पाल, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।