Tag Archives: Guldar terror

गौहरीमॉफी व बसंतीमंदिर में गुलदार का आतंक

गुलदार ने मवेशियों पर किया हमला

ऋषिकेश।
गंगा से सटे इलाके हरिपुर कला, बसंती मंदिर, गौहरीमॉफी व लक्कड़घाट, मंशादेवी में गुलदार पालतू मवेशियों पर हमला कर रहा है। बीती रात गुलदार ने हरिपुर कला नई बस्ती निवासी हुकम सिंह व पशुलोक निवासी परमिन्दर सिंह के बछड़े पर हमला बोल दिया। हरिपुरकला के ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे खदेड़ा। हरिपुर कला के ग्राम प्रधान सतेन्द्र धमान्दा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गुलदार गंगा से सटे इलाके में धमक रहा है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। ग्राम प्रधान ऋषिकेश अनिता असवाल का कहना है कि मंशा देवी, गुमानीवाला में जंगल से सटे इलाके में गुलदार ने बीते एक सप्ताह में आधा दर्जन पालतू मवेशियों पर हमला किया है। वे क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग कर रहे हैं। रेंजर ऋषिकेश गंगासागर नौटियाल का कहना है कि क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे पर लगातार निगरानी की जा रही है। गुलदार रात में कई किलोमीटर की दूरी तय करता है। जिस कारण उसके क्षेत्र बदलते रहते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से सतर्क रहने को कहा गया है।