Tag Archives: Gram Panchayat Ranipokhari

ग्राम पंचायत को भूमि पर कब्जा मिला

ऋषिकेश।
ग्राम पंचायत लिस्ट्राबाद में ग्राम समाज की भूमि पर से ग्राम पंचायत को अपना कब्जा मिल गया है। कब्जा करने वाले व्यक्ति ने एक बीघा भूमि को बिना किसी दबाब के ग्राम पंचायत को सौंप दी है। पंचायत घर व आंगनबाड़ी बनाने के लिए पंचायत को अपनी भूमि मिल गई है। वर्षो से लिस्ट्राबाद में जफर अली नामक व्यक्ति ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर रखा था। मंगलवार को जफर अली ने एक बीघा भूमि पंचायत प्रतिनिधियों के सामने पंचायत को बिना किसी दबाब के सौंप दी। ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि इस भूमि पर पंचायत घर व बांगनबाड़ी केन्द्र बनाने की राह आसान हो गई है। उन्होंने जफर अली का धन्यवाद देते हुए अन्य लोगों को भी सीख लेने की नसीहत दी।