ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ में रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता से संवाद कार्यक्रम के दौरान खदरी खड़कमाफ ग्राम पंचायत के लिए विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्गों के लिए आठ लाख रुपए की घोषणा की है।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा है कि खदरी खड़क माफ में 12 करोड रुपए की लागत से जल संस्थान द्वारा खड़कमाफ पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है। 13 लाख रुपए की लागत से खदरी खडकमाफ पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज खदरी मे सभागार एवं कक्ष का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिंचाई विभाग के माध्यम से राजकीय पॉलिटेक्निक खदरी के पास सुरक्षा दीवार का कार्य 20 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया। विधायक निधि से 80 लाख रुपए की लागत से ग्राम सभा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आंतरिक सीसी रोड निर्माण, विद्यालय में रसोईघर, दुर्गा मंदिर में निर्माण कार्य, जबकि 250 से अधिक एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है जिससे क्षेत्र में रात्रि के समय लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय कंप्यूटर सेट, फर्नीचर, विद्यालय कक्ष आदि कार्य करवाए गए है।
उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 300 से अधिक लोगों को 15 लाख से अधिक की धनराशि केवल खड़क माफ खदरी ग्राम पंचायत के जरूरतमंदों को दी गई है। क्षेत्र का विकास अनवरत चलने वाली प्रक्रिया और जो निरंतर चलती रहेगी। अग्रवाल ने कहा है कि कार्य की गुणवत्ता के लिए हमेशा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है साथ ही स्थानीय जनमानस भी सजग प्रहरी की तरह अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय जनता ने विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सम्मान भी किया जबकि अनेक समस्याओं का श्री अग्रवाल ने मौके पर ही निस्तारण भी किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, पूर्व प्रधान स्वरूप सिंह पुंडीर, राम रतन रतुडी, मानवेंद्र कंडारी, राजेंद्र चौहान, मुन्ना रावत, गौतम राणा, आशा पंवार, सरोज भटट, कृष्णा बिष्ट, ज्योति राणा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Nov212021