प्रतिष्ठित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में आज प्री प्राइमरी कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राओं का स्नातक दिवस आकर्षक व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर द्वितीय कक्षा की अध्यापिका मिनाक्षी मखलोगा द्वारा कार्यक्रम को आरम्भ किया गया।
सर्वप्रथम कक्षा एल के.जी छात्र-छात्राओं ने शुभकामनाओ सहित संगठित रूप से बहुत ही सुंदर गीत् पर सुन्दर नृत्यश् की प्रस्तुति दी। आमंत्रित विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कप्तान सुमंत डंग, विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती ने सभी छात्र-छात्राओं की बहुत प्रसंशा की।
इसके बाद अध्यापिका मिनाक्षी मखलोगा द्वारा विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग, प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती को आमंत्रित कर कक्षा यूकेजी के सभी छात्र-छात्राओं को कैप व गाऊन पहनाकर टाइटल कार्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही उपहार देकर उन्हें आगामी प्रथम कक्षा के लिए शुभकामनायें एवम आशीर्वाद भी दिया।
इस मौके पर कक्षा प्रथम की अध्यापिका ज्योति कोठियाल ने सभी बच्चों को मोमबत्ती देकर उन्हें आगामी प्रथम कक्षा हेतु प्रोत्साहित किया। स्नातक दिवस पर विद्यालय सचिव कप्तान सुमंत डंग ने भी सभी बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें आगामी पहली कक्षा मे प्रवेश हेतु शुभकामनाएं दी और साथ ही कक्षा अध्यापिका ज्योति कोठियाल को भी बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ कोयली चक्रवर्ती, ज्योति कोठियाल, मिनाक्षी मखलोगा, दीपा शर्मा, अलिशा खान, स्वाति कौशिक, सौरव पोखरियाल, प्रियंका कुडियाल आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रही।