Tag Archives: Government hospital doctor overwhelmingly on patients

अल्ट्रासाउंड न होने से नाराज महिलाओं ने सीएमएस को घेरा

ऋषिकेश।
मंगलवार को राजकीय अस्पताल में अल्ट्रासांउड केन्द्र बंद था। दूरदराज से गर्भवती महिलाएं जोखिम लेकर अस्पताल आईं थीं लेकिन घंटों इंतजार के बाद उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा था। काफी इंतजार के बाद जब अल्ट्रासाउंड नहीं हुआ तो बाकी बची महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर अव्यवस्था को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए मुख्य गेट बंद कर दिया। वे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगीं। उन्होंने कार्यालय पहुंच कर सीएमएस का घेराव किया और उनसे तीखी नोंकझोक की। महिलाओं के तेवर को देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस के बीच-बचाव पर सीएमएस ने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही। सीएमएस ने अवकाश पर गए चिकित्सक को अल्ट्रासाउंड करने के लिए अस्पताल बुला लिया। जिस पर महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ। मौके पर सुरेश डिमरी, ज्योतिष डिमरी, शैलेन्द्र प्रसाद, संजय, शांति बाला, परमानंद, सुशीला, हिमानी, सरोजबाला आदि मौजूद रही।

नाइट शिफ्ट के चलते अल्ट्रासाउंड चिकित्सक अवकाश पर रहे जिस कारण परेशानी हुई। महिलाओं की शिकायत पर चिकित्सक को अस्पताल बुलाया गया। जिस पर दूर से आने वाली महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए गए।
डॉ. अशोक कुमार गैरोला, सीएमएस, राजकीय अस्पताल ऋषिकेश।

स्टॉफ ने दिखाए महिलाओं को तेवर
ऋषिकेश। अल्ट्रासाउंड के लिए पीड़ित महिलाएं मुखर रहीं। सीएमएस द्वारा चिकित्सक बुलाए जाने पर महिलाएं अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंची जिनमें कई गर्भवती थीं। अल्ट्रासाउंड कक्ष में तैनात दो कर्मचारी महिलाओं की शिकायत पर नाराज दिखे। महिलाओं के पर्ची जमा करने और सीएमएस द्वारा अल्ट्रासांउड करने की जानकारी देने पर दोनों पहले तो महिलाओं से ही उलझने लगी। फिर बाद में कक्ष से यह कहकर चलती बनी कि सीएमएस को ही पर्ची जमा कराओ, वहीं करेंगे अल्ट्रसाउंड।