युवा आह्वान संस्था की ओर से टिहरी जिले के घनसाली क्षेत्र में ग्रामीण परिवारों को औषधि किटें वितरित की गईं। संस्था ने प्रथम चरण में 150 परिवारों को किटें प्रदान की। संस्था की ओर से आगे भी अभियान जारी रहेगा।
संस्था के अध्यक्ष प्रकाश गौड़ ने बताया कि मुनिकीेरेती-ढालवाला में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल ये संस्था ने किटें अर्जित की। जिसे घनसाल में ग्रामीणों तक पहुंचाया गया। बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का औषधि किटें नहीं उपलब्ध हो पा रही थी। समस्या को युवा आह्वान संस्था ने समझा और अभियान की शुरू की। बताया कि औषधि किट में थर्मामीटर, आक्सीमीटर, मास्क, एंटीबायोटिक दवाईयां उपलब्ध कराया गया है। संस्था की ओर से जरूरतमंदों को ब्लड व प्लाज्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
इस अभियान में आशीष रणाकोटी, अंबिका प्रसाद पैंयूली, प्रकाश सिंह गुंसाई, प्रिंस गुप्ता, अमित पैंयूली, अंशुल रावत, संतोष पैंयूली आदि का अहम योगदान रहा।