अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ताजा बयान जारी कर गौहरी माफी में बाढ़ नियंत्रण कार्य की जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि बीते रोज भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न गांवों में बाढ़ जैसे हालात हुए। जिसमें ग्रामसभा गौहरी माफ़ी में पिछले कई वर्षों की तरह हालात जस के तस हैं जबकि गौहरी माफ़ी में चार वर्ष पूर्व लगभग पाँच करोड़ रूपये से बाढ़ रोकने के लिये पुस्तों का कार्य किया गया जोकि कल की बारिश में पूरी तरह ढह गये हैं
उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि ख़राब गुणवत्ता के कारण करोड़ों रूपयों को बाढ़ नियंत्रण के कार्यों के नाम पर ठिकाने लगाया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री से उच्च स्तरीय जाँच की माँग की।