Tag Archives: Garhwal Mandal Taxi Drivers and Owners

टैक्सी को रस्सी से खींचकर जताया पेट्रो पदार्थों की मंहगाई का विरोध

टैक्सी चालक तथा मालिकों ने पेट्रोल-डीजल की महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। टैक्सी संचालकों ने पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में बेतहाशा वृद्धि को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने टैक्सी वाहन को रस्सी के सहारे हाथों से खींचकर प्रदर्शन किया।

उन्होंने टैक्सी वाहन को रस्से से खींचते हुए चंद्रभागा पुल तक रैली निकाली और प्रदर्शन किया। एसोसिएशन अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने बीते 12 दिन में 10वीं बार पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि की है। सरकार ने परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी से यात्री भाड़े एवं माल भाड़े के रूप में 15 से 20 प्रतिशत मूल्य वृद्धि होना निश्चित है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। तंज कसा कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव निपटते ही सरकार ने आम जनता को महंगाई का तोहफा दे दिया है।
प्रदर्शन में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, महासचिव विजेंद्र कंडारी, सह सचिव रमेश रावत, कोषाध्यक्ष उमेश चौहान, छोटेलाल दीक्षित, अनुपम भाटिया, दिगंबर सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सहदेव, श्रीकांत शर्मा, पुराण सिंह रावत, अजय रयाल, किशोर रमोला, बीडी जोशी, मनजीत कोटवाल, हीरा भट्ट, राजकुमार सैनी, गोपाल जुगरान, राजीव शर्मा, अनिल गुप्ता, राधेश्याम आदि शामिल रहे।