Tag Archives: Gang Leader

चोरी की बोलेरो और एक बाइक बरामद

रूद्रपुर।
एसएसपी सेंथिल अबुदई ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गंगापुर रोड पर दक्ष चौराहा के समीप पहुंची जहां कुछ देर पश्चात बुलेरो व बाइक सवार संदिग्ध् लोग आते दिखाई दिए जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहनों में सवार तीन लोगों को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता ट्रांजिट कैंप व मूल मुबारकपुर थाना कैमरी रामपुर निवासी प्रवेश पुत्रा अशोक गंगवार, ग्राम घिरिया सालेपुर थाना पटवई जिला रामपुर निवासी दिनेश कुमार उर्पफ अनुज पुत्रा स्व.लीलाधर व भूतबंगला वार्ड 6 निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्रा राधेश्याम बताया। पुलिस ने उनके पास से बुलेरो मैक्सी ट्रक संख्या यूक-06सीए/7492 बरामद की जो सुभाष कालोनी निवासी सतपाल सिंह पुत्रा रामपाल सिंह की थी जिसे गत 3अक्टूबर को रम्पुरा से चोरी किया गया था। उनके पास से एक बाइक भी बरामद की गयी। पकड़े गये वाहन चोरों की तलाशी लेने पर उनके पास 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि बरामद बाइक दिल्ली से चोरी की गयी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये प्रवेश गंगवार का आपराध्कि इतिहास है और वह गैंग लीडर है जिसके खिलापफ रूद्रपुर व थाना नबाबगंज जिला बरेली में भी मामले दर्ज हैं। वहीं दिनेश वाहन चोर कुलदीप सिंह का साथी है जिसे रामपुर पुलिस को तलाश है। वह पूर्व में भी बाइक चोरी कर बेच चुका है। वहीं इंद्रजीत सिंह भी कई बार वाहन चोरी के मामले में रम्पुरा पुलिस की गिरफ्रत में आ चुका है।

102

एसएसपी ने बताया कि प्रवेश कक्षा 10 फेल है और किराने की दुकान चलाता है। कई बार सिडकुल की चोरियों में संदिग्ध् रह चुका है और घर से बेदखल है। रामपुर का रहने वाला दिनेश 14वर्षों से रूद्रपुर में रह रहा है और पहाड़ों में दवा सप्लाई करता था। घाटा होने के कारण चोरी करने लगा। इंद्रजीत अच्छे परिवार से ताल्लुक रखता है और उसके ट्रक सिडकुल चलते हैं। गलत संगत में पड़ने से वह चोरी करने लगा।
पकड़ने वाली टीम में ट्रांजिट कैंप थाना इंचार्ज सुशील कुमार, रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रकाश दानू, एसआई भुवन चंद आर्या,कां. भुवन पांडे, प्रवीण गोस्वामी, अमित कुमार, जगदीश दुग्ताल, अब्दुल मलिक, संजय कुमार शामिल थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपए इनाम देने की भी घोषणा की।