रायवाला।
छिद्दरवाला के हिमालय देवी मंदिर में फूलपाती महोत्सव नव पत्रिका मनाया गया। गांव की खुशहाली के लिए मां की पूजा-अर्चना की गई।
हिमालय देवी मंदिर में शनिवार को गोर्खाली समुदाय की महिलाओं ने गांव की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नौ प्रकार के पत्ते और माता की तस्वीर को डोली में रखते हैं। इसे पुरुष उठाते हैं। महिलाएं पानी से भरा घड़ा लेकर माता को शृंगार कराकर परिक्रमा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इससे गांव में दुख और बीमारियों का नाश होकर खुशहाली का वास होता है।
Oct82016