Tag Archives: fraud of land

जमीन मामले में साढ़े 26 लाख रूपए की धोखाधड़ी करने वाला अरेस्ट

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने जमीन मामले में धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों में से एक को अरेस्ट कर दिया है। शिकायतकर्ता मुकेश चंद्र गैरोला पुत्र कीर्ति राम गैरोला निवासी 53 वाणी विहार रायपुर रोड अधोइवाला देहरादून की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। तहरीर के मुताबिक, जमीन की खरीद-फरोख्त में लगभग 26,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

पुलिस ने आरोपी अमित भारद्वाज न्यू रेलवे स्टेशन ऋषिकेश के समीप से गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अमित भारद्वाज पुत्र देवराज भारद्वाज निवासी 251 चाणक्य पैलेस, चाणक्यपुरी दिल्ली को अरेस्ट, जबकि नवनीत कुमार गोयल और पारुल गोयल पत्नी नवनीत कुमार गोयल दोनों निवासी कौशिक फ्लोर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड अफजलगढ़ रोड जसपुर उधम सिंह नगर को अरेस्ट किया जाना बाकी है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई है।