Tag Archives: Former Miss India Asia Pacific

पूर्व मिस इंडिया एशिया पैसेफिक ने उड़ान स्कूल में मनाया फूलदेई त्योहार

ऋषिकेश।
बुधवार को मायाकुंड स्थित उड़ान स्कूल में पहुंची अनुकृति गुसाईं ने स्कूली बच्चों के साथ उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई का त्योहार मनाया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरित की। अनुकृति ने कहा कि उड़ान स्कूल निशुल्क शिक्षा देने वाली संस्था है। मेरा सपना है कि इस संस्था की पूरे प्रदेश में शाखाएं खोली जाएं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन की ओर से गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा बच्चों को सिखाए जाने की भी प्रशंसा की।
स्कूल निदेशक डॉ. राजे नेगी ने स्कूली बच्चों को फूलदेई का महत्व समझाया। कहा कि फूलदेई चैत्र मास में मनाए जाने वाला पर्व है। इस त्योहार में वसंत ऋतु में खिलने वाले फूलों से घरों की देहली को पूजा जाता है। इसके पीछे धारणा है कि घर परिवार में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है।
कार्यक्रम में लोक गायक धूम सिंह रावत ने फूलदेई पर लोक गीत घुघुती घुरान लगी मेरे मैते की..गाकर सुनाया। मौके रमेश लिंगवाल, उत्तम असवाल, राजा ढींगरा, रवि कुकरेती, पूजा नेगी, दिव्या सक्सेना, निधि शर्मा, प्रिया क्षेत्री, हिमित कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।