ऋषिकेश।
बुधवार को हरिद्वार रोड स्थित फुटहिल्स एकेडमी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसका शुभारंभ शिवालिक प्रोजेक्ट के मुख्य अभियंता उमेश मेहता ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भविष्य की पीढ़ी को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसके बाद छात्रों ने गढ़वाली लोकगीत के साथ ही पांडव नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में रंग जमा दिया। शिव स्रोत और बटरफ्लाई के अलावा अंधविश्वास पर चोट करते लघु नाटक भी आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक सतीश शर्मा, प्रधानाचार्य अनीता रतूड़ी मौजूद रहे।
Dec282016