देहरादून जनपद के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में एक वृद्धा महिला को बदमाशों ने घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने इस रिटायर महिला प्रोफेसर को पहले तो घर के अंदर ही बंधक बनाया और उसके बाद हत्या कर दी। महिला की उम्र 66 वर्ष है और वह घटना के वक्त घर पर अकेली थी। छह वर्ष पूर्व रिटायरमेंट के बाद से मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला सुनार गांव में रह रही थी। घटना के बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
टिहरी विस्थापित क्षेत्र के सुनार गांव में एक वृद्धा की हत्या हो गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लिया। डीआईजी अरुण मोहन जोशी, एसपी ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल, सीओ ऋषिकेश भूपेंद्र सिंह धौनी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई।
कोतवाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि प्रथमदृष्टतया मामला हत्या का है। मृतका का गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस हत्या के प्रत्येक एंगल से जांच कर रही है। मृतका अविविहित थी। लिहाजा यहां उनके साथ कोई नहीं हैं।