Tag Archives: Farewell to bar room

अधिवक्ताओं ने जजों को दी विदाई

ऋषिकेश।
मंगलवार को तहसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन भवन में अध्यक्ष रतनमणि नौटियाल की अध्यक्षता में विदाई कार्यक्रम हुआ। अधिवक्ताओं ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि शुक्ला और न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार श्रीवास्तव का फूलमालाओं से स्वागत कर उन्हें विदा किया। वकीलों ने दोनों ही जजों के कार्यकाल को सराहा। कहा कि अधिवक्ताओं के प्रति उनका व्यवहार हमेशा ही सकारात्मक रहा। उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसएमडी दानिश और अपर पारिवारिक न्यायाधीश अरविंद नाथ त्रिपाठी ने भी स्थानांतरित जजों के मृदुल व्यवहार की प्रशंसा की। कार्यक्रम में बार उपाध्यक्ष अतुल कुमार यादव, महासचिव खुशहाल सिंह कलूड़ा, पीडी त्यागी, सुभाष भट्ट, देवेंद्र दत्त कुलियाल, दीपक लोहानी, शशिमोहन गौनियाल,जय सिंह रावत, अनिल सक्सेना, चौधरी ओंकार सिंह, अमित वत्स आदि मौजूद थे।