Tag Archives: Fan Park Dehradun – IPL Committee

अब दूनवासी फैन पार्क में लाइव देखेंगे आईपीएल मैच

जहां एक ओर देश में आईपीएल का खुमार चल रहा है, वहीं दून में भी इस खुमार को बनाए रखने की तैयारी चल रही हैं। अब दूनवासी भी आईपीएल फैन पार्क का मजा ले सकेगी।

आइपीएल कमेटी दून में आइपीएल फैन पार्क लगाने जा रही है। कार्यक्रम के अनुसार 20 व 21 अप्रैल को देहरादून में फैन पार्क लगना प्रस्तावित है। आइपीएल कमेटी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की है। इसके मुताबिक 20 व 21 अप्रैल शनिवार व रविवार को देहरादून में फैन पार्क लगाया जाएगा। फैन पार्क में दूनवासी 20 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस व दिल्ली कैपिटल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब और 21 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले फैन पार्क की स्क्रीन पर लाइव देख सकेंगे।

फिलहाल इसके लिए लोकेशन तय नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार आइपीएल कमेटी देहरादून के रेंजर्स मैदान व सर्वे ऑडिटोरियम में फैन पार्क लगा सकती है।