आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि मातृशक्ति की समस्याओं को आप से बेहतर कोई राजनैतिक दल नही समझता। उन्होंने कहा कि पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर पहुंच कर उत्तराखंड की महिलाओं को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा, आप की चौथी गारंटी उत्तराखंड की महिलाओं के लिए है जिन्हें सरकार बनते ही 1000 रुपए महीना उनके खाते में पैसा डाला जाएगा ताकि उनकी अपनी जरूरतों को पूरा करने में कोई समस्या न हो।
काशीपुर रैली से शिरकत कर लौटे ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने बताया कि गढ़वाल के बाद कुमाऊं में भी आप संयोजक केजरीवाल की रैली ऐतिहासिक रही है। उन्होंने बताया कि आप संयोजक कि उक्त घोषणा से पूरे उत्तराखंड की महिलाओं में खुशी की लहर है। ऋषिकेश विधानसभा के जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान आज विभिन्न स्थानों पर महिलाओं को उक्त योजना के बारे में जानकारी दी गई। ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी नेगी ने बताया परिवार की हर महिला को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। अगर किसी परिवार में 18 वर्ष से अधिक आयु की पांच महिलाएं हैं तो उन पांचों को एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे।
इस दौरान महिला मोर्चा की सीता पयाल, उषा बुडाकोटी, पूजा नेगी, सुषमा राणा, रितिका, दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन भट्ट, सरदार निर्मल सिंह, सुनील सेमवाल, नरेन सिंह, प्रभात झा, सुरेश गोनियाल, चन्द्र प्रकाश आदि मौजूूद रहे।
Dec152021