Tag Archives: electricity expensive in Uttarakhand

बिजली महंगी करने को आप नेता डा. राजे नेगी सहित भाजपा नेता रवि जैन से बताया ‘जनता के साथ धोखा’

प्रदेश में एक अप्रैल से बिजली की दरों में बढ़ोतरी होने के प्रस्ताव को आप नेता डा. राजे नेगी सहित भाजपा नेता व पूर्व पार्षद रवि जैन ने जनता के साथ धोखा बताया है।

बतौर आप नेता डा. राजे नेगी ने कहा कि नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद बिजली की नई दरें एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। कोरानाकाल के बीच महंगी बिजली के जरिए लोगों की जेबों को खाली करने की कारवाई को लेकर अभी से ही इसका पुरजोर विरोध होना शुरु हो गया है। आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने प्रस्ताव का विरोध किया है। कहा कि उत्तराखंड में यदि बिजली महंगी हुई तो सरकार और बिजली कम्पनियों को एक बड़ा जन आंदोलन झेलना पड़ेगा। आप के नेता डा नेगी के अनुसार पावर कॉरपोरेशन के प्रस्ताव से गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली के बिलों में आम एवं मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं के साथ जबरदस्त वृद्धि हो जायेगी। कहा कि समाज के गरीब वर्ग को मुफ्त में कनेक्शन बांट कर बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी बड़ा मजाक है, जिसका हर स्तर पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। वास्तव में फ्री में कनेक्शन अब उसे लालटेन युग में ले जाने की बड़ी साजिश है। उन्होंने कहा कि सरकार अब घरेलू बिजली दरों को बड़ाने जा रही है, इसे जनता के साथ धोखा ही कहा जाएगा।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री व पूर्व पार्षद रवि कुमार जैन ने विद्युत विभाग द्वारा बिजली महंगा किये जाने को जनता के हितों पर कुठाराघात बताया है।
कहा कि मां यमुना, अलकनंदा और हमारे ही मंदाकिनी मिलकर बन जाती है मां गंगा…
जब यह नदियां हमारी है
और इनका सीना चीरते बांध भी हमारे है ,
लाखों गांवों ने दिया बलिदान दिया है ,,,
लाखों लोग बेघर होकर अपने पैतृक स्थान को छोड़कर दूसरे जगहों पर चले गए ,,,जिससे दुनिया के हमने दिन सवारे ,,
हमने बिजली पूरे देश को बांटी है ,हमें गर्व है हमें इस बात का कि ,उत्तराखंड पूरे देश को बिजली देता है ,
तो आखिर क्यों हमारे देश में सबसे महंगी बिजली हमारे ही उत्तराखंड को दी जा रही है????
साथ 2 सबसे महंगापानी हमारे ही उत्तराखंड को ???
ऐसा क्यों ??
यह विडंबना है !
किसी भी प्रकार से बिजली के दाम बढ़ाना प्रदेश की जनता के लिए हितकर नहीं है मुख्यमंत्री एवं विद्युत विभाग इस पर तत्काल फैसला लेकर इस निर्णय को वापस लेने का कष्ट करेंगे अन्यथा जनता को साथ लेकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी