Tag Archives: Election Symbol Cylinder

युवा सोच, युवा प्रत्याशी को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई भाजपा और कांग्रेस-कनक धनाई

ऋषिकेश विधानसभा से उजपा प्रत्याशी कनक धनाई ने आज नेपाली फार्म से जनसंपर्क की शुरुआत की। वहां से पैदल एक-एक व्यक्ति से मिलते हुए जनआशीर्वाद लिया। इस दौरान लोगों का युवा प्रत्याशी को अपार सह्ययोग व समर्थन मिला।
डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता कनक धनाई से कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलते रहे। इस अवसर पर कनक धनाई ने कहा पिछले 22 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों ने मतदाताओ के साथ छलावा किया है। अब जनता ने मन बना लिया है कि इस बार परिवर्तन करेगे। कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है। श्यामपुर बाजार होते हुए बाईपास शगुन प्लाजा तक जनसंपर्क किया। जिसमे रीना गुसाईं, शिवानी कलूडा, प्रीति कंडारी, स्वाति धनाई, मिठठन सिंह कंडियाल, सचिन सेमवाल, नितेश चमोली, शिव प्रसाद रतूड़ी, ईश्वर बिष्ट, विनीता राणा, आरती राणा, प्रदीप तड़ियाल, राजेश राणा, अब्बू रावत, शिवेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।