आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट में दक्ष बनाने के लिए पार्टी हाईकमान हर आवश्यक ट्रेनिंग दे रही है। आज ऋषिकेश विधानसभा के शहरी क्षेत्र के पार्टी कार्यालय पहुंचे जंगपुरा दिल्ली के विधायक एवं उत्तराखंड सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने बूथ समीक्षा बैठक लेते हुए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए दिल्ली जंगपुरा से विधायक एवं उत्तराखंड सह प्रभारी प्रवीण कुमार ने कहा कि बूथों की मजबूती से ही सियासत की पिच पर शानदार नतीजे पाए जाते हैं।उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में तमाम बूथों को यूथों से सुसज्जित किया जायेगा। उनको सपोर्ट देने के लिए पार्टी की महिला विंग की सदस्य वरिष्ठ ऊर्जावान सदस्यों के साथ सहयोग करेंगी। गांव गांव तक दिल्ली के विकास माडल को पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों को भाजपा और काग्रेस की मानसिकता से बाहर निकालने का आह्वान भी किया। कहा कि आप उत्तराखंड में जल, जंगल, जमीन सहित तमाम मूलभूत समस्याओं को लेकर चुनाव लड़ेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पलायन, बिजली, पानी, सड़क पर आप पार्टी का फोकस रहेगा।
इससे पूर्व बैठक के लिए पहुंचे विधायक प्रवीण कुमार का पार्टी के तमाम पदाधिकारियों सहित ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी ने जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान संगठन मंत्री दिनेश असवाल, जिला उपाध्यक्ष सीता पयाल, नीलम क्षेत्री, रजनी कश्यप, उषा बुडाकोटी, कंचन, सरदार निर्मल सिंह, पंकज गुसाईं, दिनेश कुलियाल, होम बहादुर क्षेत्री, चन्द्र मोहन भट्ट, सुनील वर्मा, अभिषेक थापा, राहुल थापा, पीयूष जोशी, सुनील सेमवाल, प्रभात झा, विक्रांत भारद्वाज आदि मौजूद रहे।