Tag Archives: Durga Saptashati Lesson

चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन को रोटेशन समिति ने कराया दुर्गा सप्तशती का पाठ

चारधाम यात्रा के सकुशल, निर्विघ्न, सुरक्षित, लाभकारी संचालन को लेकर आज संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में दुर्गा सप्तशती व चंडी पाठ कराया गया।

समिति के प्रभारी मनोज कोठारी ने कहा कि चैत्र संवत्सर का दिन सबसे शुभ दिन है। चारधाम यात्रा कोविड काल से ठप पड़ी हुई है। ऐसे में इस वर्ष यात्रा का संचालन किया जा रहा है। आज दुर्गा सप्तशती पाठ के जरिए माता के प्रथम रूप शैलपुत्री से चात्रा को सफलतापूर्वक व लाभकारी संचालन करने की विनती मांगी। संपूर्ण का वाचन पंडित हरिकृष्ण उनियाल पुरोहित ने संपन्न कराया।

इस दौरान मदन कोठारी, मनोज ध्यानी, बृजभानु प्रकाश गिरी, नवीन चंद रमोला, बलवीर सिंह रौतेला, दिनेश बहुगुणा, आशुतोष तिवारी आदि वाहन स्वामी व चालक उपस्थित रहे।