Tag Archives: Dr. SSP Dehradun. Sadanand Date

लूट के मामले में पुलिस के हाथ खाली

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई पांच टीमें
बदमाशों की गोली से घायल मुनीम की हालत में सुधार

ऋषिकेश।
सहारनपुर के सर्राफ कारोबारी के मुनीम को गोली मारकर लूटने वाले बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। एसएसपी ने एसओजी समेत पांच टीमें खुलासे के लिए लगाई हैं। उधर, घायल मुनीम की हालत में सुधार है। पुलिस ने गुरुवार को मुनीम से पूछताछ की।
ऋषिकेश बस अड्डे के समीप बुधवार सुबह साढ़े दस बजे सहारनपुर से सोने-चांदी के जेवर पहुंचाने ऋषिकेश पहुंचे सर्राफ कारोबारी के मुनीम जोगेंद्र को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया था। सरेआम वारदात से शहरवासी दहशत में हैं। पुलिस के लिए वारदात का खुलासा चुनौती बना हुआ है। गुरुवार को घायल मुनीम जोगेंद्र की हालत सुधरने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। मुनीम से बदमाशों का हुलिया और बोली-भाषा के साथ अन्य जानकारियां हासिल की जा रही हैं। पुलिस के अनुसार पहले भी मुनीम के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है।

109

गुरुवार को पुलिस ने शहर के विभिन्न जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाशों की फुटेज का मिलान किया जा रहा है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। एसएसपी देहरादून डॉ. सदानंद दाते का कहना है कि लूट के खुलासे के लिए पुलिस टीमें जुटी हुई हैं। उन्होंने जल्द बदमाशों को पकड़ने का दावा किया है।