पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश के त्यौहार भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं। सांझा संस्कृति की विरासत को कायम रखने के लिए तमाम त्यौहारों को उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उक्त विचार उन्होंने गणेशोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।
रानीपोखरी दुजियावाला ग्रामसभा में चल रहे पांच दिवसीय गणेशउत्सव कार्यक्रम के समापन पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एवं कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय अपराध जांच एजंसी के प्रदेश अध्यक्ष सूरज ने स्वास्थ्य एवं लोक संस्कृति के क्षेत्र में डॉ राजे नेगी द्वारा लगातार किये जा रहे उल्लेखनीय कार्याे के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
मुख्यातिथि डॉ निशंक ने अपने संबोधन में डॉ नेगी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने चिकित्सक पेशे के साथ साथ लगातर सामाजिक कार्याे में सक्रिय बने रहना एवं लोक भाषा,लोकसंस्कृति के संरक्षण, संवर्धन के साथ ही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर सहभागिता निभाना एक मिशाल है।
इस मौके पर ग्राम सभा रानीपोखरी प्रधान सुधीर रतूड़ी को स्वच्छता ग्राम पुरुस्कार के लिए पूरे देश मे आठवें एवं प्रदेशभर में प्रथम स्थान पाने हेतु बेस्ट ग्राम सेवक सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी नरेंद्र सिंह नेगी, रविन्द्र बेलवाल, नंद किशोर शर्मा, अभिनव, अशोक कपूरवान, विजय भट्ट, अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, ममता नयाल, पंकज शर्मा, नरेंद्र रावत, उत्तम असवाल आदि प्रमुख रूप से मोजूद रहे।