Tag Archives: Dr. AK Dewan

कैंसर शिविर में 82 लोगों की जांच

ऋषिकेश।
गंगा प्रेम हॉस्पिस के तत्वावधान में रविवार को नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें 82 लोगों की जांच की गई, जिनमें 52 मरीज कैंसर से पीड़ित थे।

102

त्रिवेणी घाट चौक स्थित पंजाब सिंध क्षेत्र अस्पताल में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों का चेकअप किया। मरीजों की जांच डॉ. एके दिवान, डॉ. रुपाली दीवान ने की। कैंप में नाक, जीभ, पेट, गला, रक्त, फेफड़ा, पित्त की थैली, लीवर के कैंसर से पीड़ित मरीज मिले। बिजनौर, उत्तरकाशी, हरिद्वार, देहरादून, मुजफ्फरनगर से मरीज चेकअप कराने पहुंचे। कैंप में डॉ. अदिति चतुर्वेदी, आयुर्वेदाचार्य जेपी राठी, डॉ. राजेश सक्सेना, तोताराम आर्य, राज मेहरा, आरएल घई, गीता कुकरेती, विमला शर्मा, त्रिलोक खुराना, दिव्य कटियार, योगेश्वर, प्रियंका, फिलोमिना, ममता, पूजा डोगरा, निशा आदि मौजूद रहे।