उत्तराखंड जन विकास मंच ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल लालपानी बीट में आबादी क्षेत्र में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड के विरोध में डोईवाला ब्लॉक पंचायत के प्रतिनिधियों से मिला। इस अवसर पर डोईवाला ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा लालपानी बीट पर प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड से ग्रामीण क्षेत्र की काफी बड़ी आबादी प्रतिकूल रूप से प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से प्रयास करेंगे कि यह कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी क्षेत्र से कहीं और अन्यत्र लगे।
समिति के कोषाध्यक्ष स्वरूप सिंह पुंडीर ने कहा कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज द्वारा पर्यावरण प्रभाव आकलन का सर्वे करते समय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का पालन नहीं किया गया। इतनी बड़ी आबादी की उपेक्षा की जिसका सभी क्षेत्रवासी पुरजोर विरोध करते हैं। मंच के द्वारा साप्ताहिक हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत चौथे दिन शाम 5 से 7 गुर्जर बस्ती में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में समिति के संयोजक सत्य कपरूवान, ग्राम प्रधान गुमानीवाला दीपिका व्यास, रुकमा व्यास, रीना रागढ़, पूर्व प्रधान सतीश रावत, आशुतोष शर्मा, मनोज गुसाई, विनोद पोखरियाल, गजेंद्र गोसाई, देवेंद्र दत्त बेलवाल, सतपाल राणा, रमेश भट्ट, धर्मेंद्र सिंह, विपिन शर्मा, धर्म सिंह क्षेत्री, नत्थी लाल सेमवाल आदि शामिल रहे।
Jul192022