Tag Archives: Divyang’s help to Neerja Devbhoomi Trust

दिव्यांग धन बहादुर की मदद को आगे आया नीरजा देवभूमि ट्रस्ट

अब दिव्यांग धन बहादुर को दैनिक दिनचर्या में दिक्कत नहीं आएगी। नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने दिव्यांग धन बहादुर को व्हीलचेयर भेंट की। आईडीपीएल निवासी धन बहादुर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण व्हीलचेयर खरीद पाने में असमर्थ थे, इस बात की जानकारी स्थानीय निवासी अमित जायसवाल ने ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को दी। नीरजा ने दिव्यांग धन बहादुर से मुलाकात कर वास्तविक हालात जाने।

धन बहादुर ने नीरजा गोयल को बताया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था इस कारण उन्हें व्हीलचेयर की जरूरत थी मगर आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण वह व्हीलचेयर खरीद पाने में असमर्थ थे इसके चलते वह दैनिक कार्य भी नहीं कर पा रहे थे । इसके बाद आज 02 नवम्बर 2020 को ट्रस्ट ने धन बहादुर को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई है। मौके पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नूपुर गोयल भी मौजूद रही।