आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से अगला विधायक आप पार्टी का ही होगा। इसके लिए संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे वह बखूबी निभाएंगे। कहा कि एक माह के भीतर ऋषिकेश विस में बृहत स्तर पर टीम का गठन किया जाएगा। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने कोयल घाटी स्थित पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहा कि क्षेत्रीय मुद्दों पर भी पार्टी बढ़ चढ़कर आंदोलन चलाएगी। कहा कि बूथों की मजबूती पर पार्टी का पूरा फोकस है। जिन बूथों पर बूथ प्रतिनिधियों की नियुक्ति हो चुकी है। उनके माध्यम से पार्टी की रीतियों और नीतियों से जनता को अवगत कराया जायेगा।
आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में दोनों राष्ट्रीय दलों ने बारी बारी से प्रदेशवासियों को छला है। प्रदेश की जनता सशक्त विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है।वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बेहतर परिणाम जनता के सम्मुख होगा। स्वागत करने वालों में पूर्व विधानसभा प्रभारी नवीन मोहन, अमित विश्नोई, संजय सिलस्वाल, चंद्र मोहन भट्ट, सुनील दत्त सेमवाल, अमन नौटियाल, हरभजन सिंह, अंकित नैथानी, धनपाल रावत, मंजू शर्मा, विजय आजाद, सुनील कुमार, प्रवीण असवाल, शुभम रावत, मलकीत आदि उपस्थित रहे।