ग्राम सेवा संस्थान एवं सोशल ड्रीम फाउंडेशन ने अपने सीमित संसाधनों के साथ समाज के कमजोर वर्गों की सेवा कर रही है। फाउंडेशन के संस्थापक शेरी लाल भाई ने बताया कि उनकी टीम समय-समय पर दैवीय आपदा में बचाव और राहत कार्य करती आ रही है। वर्तमान में कोरोना महामारी से असहाय लोगों की सेवा उनकी टीम के द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ संस्थाओं की मदद से 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों जैसे-श्यामपुर, खदरी और ढालवाला में लगभग 200 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री व कपड़े वितरित किए गए। उन्होंने कताया कि फाउंडेशन आगे भी समय-समय पर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण जारी रखने का प्रयास करेंगा। उनकी टीम में योगेश ढौंडियाल, खुशी गुलाटी, करिश्मा चौहान, आरती जगुडी और प्रेम अनन्त ने सहयोग किया।
Oct102021