Tag Archives: Delhi BJP

नई दिल्ली में राष्ट्रपति मतदान कार्यशाला में वित्त मंत्री ने किया प्रतिभाग

नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर आज राष्ट्रपति मतदान को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें देशभर से आये 28 राज्यों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड की ओर से वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास और प्रदेश महामंत्री भाजपा कुलदीप कुमार ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत, भूपेंद्र यादव के साथ राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, ओम पाठक ने राष्ट्रपति मतदान को लेकर 28 राज्यों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित किया। इस मौके पर एनडीए से राष्ट्रपति उम्मीदवार श्रीमती द्रौपदी मुरमू जी को शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया गया। साथ ही कोई भी मत अवैध न जा पाए, इसके लिए जागरूक होकर मतदान करने को कहा।