Tag Archives: Dehradun Liquor Contract Seal

आबकारी विभाग को राजस्व जमा न करने वाले शराब के ठेके हो सकते हैं सील, अब तक छह सील

देहरादून। देहरादून में विदेशी शराब के छह ठेके सील किए गए हैं। आबकारी विभाग ने यह ठेके राजपुर रोड, बिंदाल चैक, कारगी चैक, रायपुर, सर्वे चैक और जाखन में सील किए हैं। कारण यह है कि इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से ही इन ठेकों की ओर से राजस्व समय पर चुकाया नहीं गया। कई महीने का करोड़ों का राजस्व बकाया होने पर आबकारी विभाग द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। देहरादून के बाद अब विभाग राजस्व जमा न करने वाले कई और भी शराब के ठेकों पर कार्रवाई कर सकता है। अब तक जिन ठेकों पर कार्रवाई की गई है, उन सभी शराब ठेकों के संचालक फाइनेंसियल ईयर शुरू होने के समय से ही राजस्व नहीं चुका रहे थे। फिलहाल छह शराब के ठेके सील किए गए हैं और आगे देखना है कितना ठेकों पर कार्रवाई होती है।