Tag Archives: declaring state employee

राशन विक्रेताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग

ऋषिकेश।
श्यामपुर में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता ग्रामीण संघ ने एक बैठक की। बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार द्वारा सरकारी सस्ता गल्ला राशन में कटौती किए जाने पर समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहराने की बात कही। उनका कहना था कि वे बीते कई वर्षों से न्यूनतम कमीशन के आधार पर सरकारी सस्ते गल्ले का वितरण कर रहे हैं। सरकार द्वारा विभिन्न खाद्यान योजनाओं को बंद कर दिए जाने से सरकारी सस्ते गल्ला विक्रेताओं के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। विक्रेता संघ के सदस्य विनोद चौहान का कहना है कि सरकार उनके वर्षों के अनुभव का लाभ सरकार विभिन्न योजनाओं में उनका लाभ ले सकती है। निर्णय लिया गया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर 23 अप्रैल को श्यामपुर आडवानी धर्मशाला में क्षेत्र के समस्त राशन विक्रेताओं की बैठक होगी। इस अवसर पर देवेन्द्र बैलवाल, राजेश व्यास, उदय पुण्डीर, कुशहाल पंवार, गोविन्द सिंह रावत, रामचन्द्र भट़ट,पवन नारवानी, किशन सिंह नेगी,जगमोहन कलूडा,धनपाल रांगड़, धनपाल रावत, हरीश तिवाडी,अमित राणा, रीना बैलवाल, अमरदेव कुडियाल आदि उपस्थित थे।