नगर निगम ऋषिकेश चुनाव में कांग्रेस के टिकट से नव निर्वाचित पार्षद एडवोकेट अभिनव सिंह को कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने बधाई दी है।
सोमवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत अभिनव सिंह के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अभिनव मलिक को जीत की बधाई दी। कहा कि अभिनव ने पिछले लंबे समय से यहां सक्रिय रूप से भूमिका निभाते हुए जनहित के कार्य किए। जिसका उन्हें लाभ मिला। कहा कि अभिनव मलिक जनहित से जुड़े किसी कार्य को करने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने अभिनव के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही आगामी ग्राम सभा व विधानसभा चुनाव की चर्चा की।
इस मौके पर वैभव शर्मा, श्रीकांत, अंकुश, नवीन, मयंक पाल आदि मौजूद थे।