Tag Archives: Congress leaders claim from Rishikesh

एम्स ऋषिकेश के भ्रष्टाचार पर कांग्रेस दर्ज करायेगी मुकदमा-विजय सारस्वत

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने आरोप लगाया है कि ऋषिकेश एम्स में दवा खरीद और कर्मचारियों की नियुक्ति में बड़ा घोटाला हुआ है। कहा कि पीएमओ कार्यालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और मुख्यमंत्री को फर्जीवाड़े से अवगत कराया जाएगा। निर्धारित समय सीमा में घोटाले में लिप्त लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस भूख हड़ताल करेगी और दोषियों के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराएगी।
मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदारी का ढोल पीटने वाली डबल इंजन की सरकार के राज में ऋषिकेश एम्स में दवा खरीद से लेकर कई घोटाले हुए हैं। आउटसोर्स में नौकरी देने के नाम पर संबंधित एजेंसी ने घूस के रूप में रुपये वसूले। 11 महीने का एग्रीमेंट बनाकर कम वेतन दिया। उत्तराखंड के एमबीए एवं उच्च शिक्षित युवाओं की योग्यता की अनदेखी कर बाहरी लोगों को एम्स में ऊंचे ओहदों पर नियुक्त किया। जबकि स्थानीय युवाओं की योग्यता को दरकिनार कर चतुर्थ श्रेणी में नियुक्ति की। प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने आरोप लगाते हुए कहा कि एम्स भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। कांग्रेस सभी घोटालों का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग उठा रही है। निष्पक्ष जांच कराए जाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, प्रधानमंत्री से भी शिकायत की जाएगी। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर भूख हड़ताल करेंगे। फिर भी सरकार नहीं चेती तो घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे।
वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने एम्स की चिकित्सा सेवा को भी कटघरे में खड़ा किया। आरोप लगाया कि एम्स ऋषिकेश में कोरोनाकाल में संक्रमण से ग्रसित कई लोगों को जीवन से साथ धोना पड़ा है। हमने कई साथियों को खोया है।
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने यह भी बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा. केएस राणा और प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट ने कांग्रेस से दावेदारी पेश की है। उनकी दावेदारी को दून में बुधवार को स्क्रनिंग कमेटी की बैठक में रखा जाएगा।
पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा. केएस राणा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, मदन नागपाल, राघव भटनागर, संजय भारद्वाज आदि मौजूद रहे।