एक वृक्ष-एक जिंदगी अभियान 15वें दिन भी जारी रहा। अभियान संयोजक व कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला छिद्दरवाला, चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, साहबनगर आदि क्षेत्रों में पहुंचे। वहां उन्होंने कोविड मृतकों के परिजनों को नीम के पेड़ भेंट किए।
उन्होंने कहा कि मानव जीवन में पेड़ पौधों का महत्व लोगों को कोरोनाकाल में समझ में आया है। जब ऑक्सीजन की कमी सभी जगहों पर देखी गई। ऐसे में हमें अपने घरों के आसपास 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने चाहिए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेत्री डा. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी स्मृति में पौधे लगाए। मौके पर गोकुल रमोला, रवि राणा, अमन पोखरियाल, मनोज पंवार, धन बहादुर आदि उपस्थित रहे।