Tag Archives: CM Dhami in Badaun.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सीएम धामी का रोड शो, बोले तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

उत्तर प्रदेश के बदायूं से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोड शो में उमड़ा जनसैलाब यह सुनिश्चित कर रहा है कि उत्तर प्रदेश की जनता इस लोकसभा चुनाव में परिवारवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पार्टियों का पूरी तरह सफ़ाया करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार देश का सर्वांगीण एवं सर्वस्पर्शी विकास हो रहा है उससे स्पष्ट है कि देश की जनता उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है।

विशाल रोड शो में मातृशक्ति, बुजुर्गों एवं युवाओं द्वारा मिले असीम स्नेह, आशीर्वाद व अभूतपूर्व सर्मथन के लिए मुख्यमंत्री धामी ने हृदयतल से उनका कोटिशः आभार प्रकट किया।