Tag Archives: Chinese manjha grip

सावधानः यदि आपका बच्चा पतंग उड़ाने का शौक रखता है तो यह खबर आपके लिए है…

यदि आपका बच्चा पतंग उड़ाता है या फिर उड़ाने का शौक रखता है तो जरा सावधान हो जाइये। इस खबर को पूरा विस्तार से पढ़ें।

पतंग उड़ाने के लिए जिस डोर को उपयोग में लाया जाता है, उसे मांझा कहते है और पंतगबाज एक-दूसरे की पतंग को काटने के लिए ऐसे मांझे का उपयोग करते है तो किसी धारदार हथियार से भी ज्यादा तेज हो। ऐसे में वह चाइनीज मांझे का उपयोग करते है, क्या आप जानते हैं कि यह चाइनीज मांझा आपके बच्चे के लिए कितना खतरनाक हो सकता है या इसके क्या गंभीर परिणाम भी सामने आ रहे है, बावजूद जब सरकार की ओर से चाइनीज मांझे को प्रतिबंधित किया गया है।

चाइनीज मांझा को लेकर बीते दो माह में ही तीर्थनगरी में अलग-अलग परिणाम सामने आए हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि यह घटनाक्रम ऐसे लोगों के साथ हुआ है जो पतंग नहीं उड़ाते हैं, अब आप सोच सकते हैं कि जो बच्चे इस चाइनीज मांझे का उपयोग पतंग उड़ाने में करते है, उनके लिए यह कितना खतरनाक होगा। आपके बच्चे की अंगुलियां जरूर कटी-फटी होंगी।

1. बीते रोज प्रतिष्ठित समाजसेवी, पूर्व सभासद व वर्तमान कांग्रेस नेता रवि जैन ने एक पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। बताया कि उनका बेटा सार्थक जैन बसंत पंचमी के दिन स्कूटी से सवार होकर उग्रसेन नगर से बाजार की ओर आ रहा था। तभी एक पतंग की डोर उनके बेटे के गले से हल्का स्पर्श करते हुए निकल गई। समय रहते स्कूटी की गति पर भी काबू पा लिया गया। देखा तो हल्के स्पर्श से ही उनके बेटे के गले में गंभीर चोटनुमा निशान बन गया।

2. समाजसेवी रवि जैन ने ही बताया कि किसी व्यक्ति के घर केबल का कनेक्शन स्वयं ही आना बंद हो गया है। केबल ऑपरेटर जब मौके पर गया तो मालूम हुआ कि पतंग का यही चाइनीज मांझा केबल की तार में फंसा हुआ है और चाइनीज मांझे ने उस केबल की तार को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है।

3. उन्हीं के माध्यम से एक जानकारी ओर सामने आई है कि एक बच्चे के होठ से नीचे का हिस्सा भी इसी चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गंभीर चोटनुमा जैसा आकार ले चुका है।

रवि जैन ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिबंध के बावजूद बिक रहे चाइनीज मांझे के विरोध में आवाज उठाने का निर्णय लिया है और उनकी इस पोस्ट को जनता का समर्थन भी मिल रहा है।