Tag Archives: China Chugsang

चीन में सिखाया योग, अब तीर्थनगरी में खोलेंगे सेंटर

ऋषिकेश।
चीन में लोगों को योग सीखा रहे ऋषिकेश निवासी संजय नौटियाल अब सैलानियों को भी योग के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए वह ऋषिकेश में योग सेंटर खोलने जा रहे हैं। 104
प्रेस क्लब में रविवार को पत्रकार वार्ता में संजय नौटियाल ने बताया कि 2006 से चीन के चुगसांग में वह योग सीखा रहे हैं। दस साल में करीब बीस हजार से अधिक चीन के लोगों को योग में निपुण कर चुके हैं। अब उन्होंने ऋषिकेश के लोगों को भी योग के प्रति जागरूक करने का निर्णय लिया है। इसके लिए वह ऋषिकेश में मंथन नाम से योग सेंटर खोल रहे हैंए जिसमें युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा भारत योग की राजधानी हैए लेकिन लोग इसके प्रति जागरूक नहीं हैं। वह अभियान चलाकर लोगों को योग से जोड़ेंगे। योग में रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र गुप्ताए अमित गोयल आदि उपस्थित थे।