Tag Archives: chief Doiwala block

डोईवाला ब्लॉक प्रमुख की कांग्रेस में वापसी

ऋषिकेश।
चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस में जनप्रतिनिधियों को अपने पाले में खींचने का सिलसिला तेज हो गया है। एक अक्तूबर को भाजपा में शामिल डोईवाला ब्लॉक प्रमुख बीना देवी ने मंगलवार को तीसरे दिन ही कांग्रेस में वापसी कर ली है। ऋषिकेश प्रेस क्लब में मंगलवार को प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने भाजपा पर कांग्रेस के सक्रिय नेताओं को तोड़ने का आरोप लगाया।
पत्रकारों से बातचीत में खरोला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस के सक्रिय नेताओं को तोड़ने के काम में लगी हुई है। आरोप लगाया कि पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक डोईवाला ब्लॉक प्रमुख बीना देवी, वीरपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र कश्यप और लीला सिंह को विकास कार्यों के संबंध में देहरादून ले गए, लेकिन वहां कुछ और ही नजर आया। चर्चा करने के बाद जब जनप्रतिनिधि घर लौटे तो भाजपा ने उन्हें सदस्यता ग्रहण कराने का दावा कर दिया। राजपाल खरोला ने दावा किया कि ब्लॉक प्रमुख और सभी प्रधान कांग्रेस के साथ हैं। प्रेस वार्ता में प्रधान अनिता असवाल, सरोप सिंह पुंडीर, शाकुंबरी बिष्ट, रुकम पंवार, सरिता रतूड़ी, शोभा रावत, उदेना नेगी, लक्ष्मी रावत, सरोजनी थपलियाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु सेमवाल आदि उपस्थित थे।

103