Tag Archives: cheating in the name of petrol pump

पेट्रोल पंप लगवाने के नाम पर 16 लाख की हड़पी रकम, पांच लोगों पर मुकदमा

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक खुशाल सिंह पुत्र स्व. मदन सिंह, निवासी रायवाला ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच लोगों ने अपने आप को क्लास ए अधिकारी बताकर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी लगवाने के लिए रुपये लिए थे। कुछ समय पेट्रोल पंप नहीं लगा तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन लोगों ने स्टील ऑथोरिटी इंडिया लिमिटेड बोकारों में नौकरी लगवाने के नाम पर फिर से रकम ली। यहीं नहीं उन्होंने नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

इस दौरान उन्होंने उसने कुल 16 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया निकेश पुचपटे पुत्र भाऊनाथ पुचपटे निवासी अपर तल बाबर प्लेस बंगाली मार्केट मंडल हाउस नई दिल्ली, आलोक कुमार महाजन निवासी कोलकत्ता वेस्ट बंगाल, शैलेश नाथ तिवारी निवासी केओ होसला मिश्रा आरवीएम पब्लिक स्कूल खड़कपुर काशाीपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, दीपक कुमार निवासी फूड कॉरपोरेटर लि. नरेला दिल्ली, मुकेश कांडपाल निवासी कुंडेश्वरी ऊधमसिंह नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की मामले की विवेचना शुरू कर दी है।