Tag Archives: Chartered Accounted

लायंस क्लब डिवाइन ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

लायंस क्लब इंटरनेशनल ने नया सत्र कुष्ठ रोगियों को राशन वितरित कर मनाया। वहीं, डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर के आठ सम्मानित डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया व पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी सम्मानित किया गया।

नव मनोनीत अध्यक्ष लियो लायन रजत भोला ने बताया कि लायंस क्लब का नया सत्र आरम्भ हो गया है। इस शुभ अवसर पर लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने 14 बीघा स्थित कुष्ठ आश्रम में राशन वितरित किया।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल गत 105 वर्षों से जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है, इसी कड़ी में लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन नगर में उसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए सेवा के लिए तत्पर रहता है।

उन्होंने बताया कि आज क्लब द्वारा आठ डॉक्टर्स, पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को भी सम्मानित किया गया। जिससे कि वह अपनी सेवाओं को और अधिक रूप में जरूरतमंदों का पहुंचाने का प्रयास करें।

संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि गत सत्र में भी द्वारा 111 सेवा कार्य किए गए जिस कारण डिस्ट्रिक्ट 321 ब1 में क्लब को बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त हुआ तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब के कार्यों की खूब सराहना भी की है।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष महेश किंगर, नवनियुक्त सचिव महेश गनेरीवाला, नवनियुक्त कोषाध्यक्ष घनश्याम डंग, जगमीत सिंह, विकास ग्रोवर, पवन शुक्ला, कृष्णा कालरा, विक्की पनेसर, आशु डंग, शिवम टूटेजा, नवीन गाँधी आदि उपस्थित रहे।