Tag Archives: Chandreshwar Nagar Rishikesh

कार्यकर्ताओं का सम्मान कर बोले स्पीकर, भाजपा प्रचंड बहुमत से बनाने जा रही सरकार

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंद्रेश्वर नगर में विगत दिनों संपन्न हुए मतदान के प्रति लोगों की जागरूकता को लेकर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।

चंद्रेश्वर नगर में आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव के दौरान उत्साह एवं लगन से बीजेपी के पक्ष में मतदान कराया गया उससे सुनिश्चित है कि आगामी सरकार बीजेपी की प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है। इस दौरान कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में उनके द्वारा अभी तक किए गए कार्याे के आधार पर ही जनता ने उन्हें भारी मत देकर अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के संग समीक्षा भी की। इस दौरान लोगों की प्रतिक्रिया तथा अग्रिम बधाइयां भी स्वीकार करने का क्रम जारी रहा। उन्होंने कहा कि जनता ने उनका भरपूर समर्थन किया है। इसका परिणाम 10 मार्च को सबके सामने होगा।

इस अवसर पर दलीप गुप्ता, श्याम बिहारी, रामकृपाल गौतम, राज कुमार, सुजीत यादव, चंद्रेश्वर यादव, राजू शर्मा, जयप्रकाश किशन मंडल, पियूष गुप्ता, अमि चंद, सोनिया यादव रविंद्र चौबे, राजू सिंह, अरविंद कुमार, संजय राजभर, किरण यादव, सोनिया राजभर, कुसुम यादव, नीलम देवी, विनोद मिश्रा, दीनदयाल राजभर, रोहित, राहुल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सराहनीयः कोविड दौर में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल

ऋषिकेश स्थित ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल ट्रस्ट चंद्रेश्वर नगर के प्रबंधक गुरविंदर सलूजा ने बताया कि कोविड-19 के दौर में अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी स्कूल ट्रस्ट उठाएगा। जिसमें बच्चों की स्कूल फीस से लेकर ड्रेस और … अधिक पढ़े …