Tag Archives: Cantonment Board in Ranikhet

केंद्रीय मंत्री से सीएम ने की रानीखेत और लैंसडाउन में छावनी बोर्डों को भंग करने की मांग

उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्‍यमंत्री धामी ने रक्षा मंत्री से प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही रानीखेत और लैंसडाउन में छावनी बोर्डों को भंग करने और सैन्य स्टेशनों से बाहर के क्षेत्रों को राज्य प्रशासन को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया।

मुख्‍यमंत्री धामी ने जनपद रूद्रप्रयाग में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए ईसीएचएस केंद्र खोले जाने के लिए संस्तुति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, रुद्रप्रयाग में सीएसडी कैन्टीन खोले जाने, जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एनआरटीओ की 4 एकड़ भूमि हस्तांतरित करने और राज्य सरकार को क्षेत्रीय संपर्क योजना की सेवाओं के संचालन के लिए जोशीमठ और धारचूला आर्मी हेलीपैड के उपयोग की अनुमति प्रदान करने के ल‍िए भी अनुरोध किया।

मुख्‍यमंत्री धामी ने बताया की केंद्रीय रक्षा मंत्री द्वारा प्रदेश को हर संभव सहयोग देने के आश्वासन द‍िया गया है।